महराजगंज : कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के प्रताड़ना का हुआ वीडियो वायरल

गलत आरोप लगा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और भ्रष्टाचारी के गठजोड़ को रेखांकित करता है.

महराजगंज :  कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वनग्राम टीकुलहिया में शिक्षा रत बालिकाओं के प्रताड़ना वार्डन द्वारा और एकाउंटेंट का भ्रष्टाचार में सन्लिप्तता का वीडियो जोरो से हो रहा वायरल शिक्षा रत प्रताड़ित बालिका के शिकायत करने की बात पर वार्डन अनीता सिंह द्वारा सीधे डीएम महराजगंज और बीएसए को किया गया चैलेंज।
श्रीमती ममता उपाध्याय पुर्ण कालिक शिक्षा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय वनग्राम, निचलौल महराजगंज पर वीडियो वायरल करने के सक के गंभीर आरोप लगाते हुए न्यूज को गोपनीय जानकारी व विडियो फोटो वायरल कराने का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कीया जा रहा मानसिक उत्पीड़न

भ्रष्टाचार की आकंठ में लिप्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज समुचित कार्यवाही न करते हुए जनपद के अंदर संचालित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार करने वाले भ्रष्टाचारीयों को बचाने का कार्य किया गया और बेबुनियाद सक और भ्रष्टाचार के आकंठ में लिप्त वार्डेन तथा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अभियान द्वारा तथ्य हीन दूरभाष पर बात के आधार पर गलत आरोप लगा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और भ्रष्टाचारी के गठजोड़ को रेखांकित करता है.

बालिकाओं पर अत्याचार

कस्तुरबागांधी आवासीय बालिका विद्यालय वन ग्राम टोंगरी में कार्यरत वर्तमान वार्डेन का उक्त विद्यालय में पढने वाली बालिका को पिटते हुए वीडियो वायरल हुआ था जो कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रहे बालिकाओं पर अत्याचार, और भ्रष्टाचार का पोल खोल रहा है अपने द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और भ्रष्टाचार को बदस्तूर जारी रखने के लिए जिला समन्वयक और वार्डेन द्वारा उक्त प्रकरण में ममता उपाध्य पर बेबुनियाद आरोप लगते हुए जांच की दिशा भटकाने का प्रयास किया जा रहा है पीड़ित ममता उपाध्या ने आरोप लगाते हुए भेजा एक पत्रकार को नोटिस। बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जब द यूपी खबर के रिपोर्टर बीएसए आशीष कुमार सिंह के पास पहुंचे तो बीएसए ने बाइट देने से  इंकार कर दिया और वो वहा से बिना बाइट दिए निकल गए ।

रिपोर्टर-रविंद्र मिश्रा महराजगंज 

Related Articles

Back to top button