उत्तराखंड: चार धाम की यात्रा आजा से होगी शुरू, कोरोना नियमों का पालन करने पर होगी दर्शन की अनुमति

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आजा से शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं.यात्रा से रोक हटने के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा आजा से शुरू हो रही है. चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं.यात्रा से रोक हटने के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. बद्रीनाथ नगर पंचायत ने भी यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी है जिसके बाद राज्य सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा से जुड़ी एसओपी जारी कर दी है.

जारी एसओपी के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा. प्रदेश के लोगों को इसकी कोई जरुरत नहीं है. सभी तीर्थ यात्रियों द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 15 दिन के बाद का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. जिसके बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. अगर वैक्सीन की पहली डोज या फिर कोई भी डोज नहीं लगाई गई है तो ऐसे में यात्रियों को 72 घंटे पुरानी टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देनी होगी. किसी भी यात्री में राज्य के अंदर अगर किसी भी जगह पर जांच में संक्रमण के लक्षण या संक्रमण पाया जाने की पुष्टि होती है तो उसे वहीं से कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. यात्रा के लिए रोजाना दर्शन की लिमिट बनाई गई है. बदरीनाथ में 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 रोजाना यात्री ही एक दिन में दर्शन कर पाएंगे.

यात्रा शुरु करने के दिशा निर्देश जारी होने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश और देशभर के लिए ये खुशी की बात है कि चार धाम यात्रा शुरू कर दी गई है. महाराज ने बताया कि हाईकोर्ट से सशर्त चार धाम यात्रा खोलने की परमिशन मिली है, उसी के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी. इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.

Related Articles

Back to top button