यूपी: कूड़े की ट्रॉली में दिखी पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर

कूड़े के उस ढेर में पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो भी है. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और स्थानीय प्रशासन पर सवाल भी उठाए.

 मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को कूड़े की ट्रॉली में ले जाने के आरोप में एक सफाईकर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया है.बीते दिनों सोशल मीडिया पर मथुरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें एक सफाईकर्मी कूड़ा लेकर जा रहा है और कूड़े के उस ढेर में पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो भी है. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और स्थानीय प्रशासन पर सवाल भी उठाए. इसके बाद नगर निगम ने संविदा पर काम कर रहे उस सफाईकर्मचारी को बर्खास्त कर दिया.

सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी

मिली जानकारी के मुताबिक स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे ये पूछा गया है कि आखिर क्यों उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की तस्वीरों के संबंध में सफाईकर्मी को दिशानिर्देश नहीं दिया था. साथ ही इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है. आप को बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर सफाई कर्मचारी बॉबी ने नगर निगम को अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि वे निर्दोष हैं क्योंकि अनपढ़ होने के चलते वे तस्वीरों को पहचान नहीं पाए थे.

पीएम और सीएम की तस्वीरों के साथ कचरा

मथुरा के नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा कि इस मामले में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.अधिकारी के मुताबिक, बॉबी बीते शनिवार, 16 जुलाई को एक जगह से कूड़ा उठाकर ले जा रहे थे. उस कूड़े में पीएम और सीएम की भी तस्वीरें थीं. रास्ते में बॉबी को राजस्थान के दो लोगों ने रोक लिया. उन्होंने एक वीडियो बनाया जिसमें वह (बॉबी) पीएम और सीएम की तस्वीरों के साथ कचरा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था.

वहीं मथुरा नगर निगम के अपर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने इस घटना की निंदा की और कहा कि कचरे की गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की फोटो मिलने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल कार्रवाई करते हुए संविदा सफाई कर्मचारी बॉबी की सेवा समाप्त कर दी गई है. इन तस्वीरों को कूड़े में रखने से पहले उन्होंने क्यों नहीं देखा?

Related Articles

Back to top button