यूपी :पानी की समस्या को लेकर लोगों ने थाने के सामने लगाया जाम

पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद—बूंद को तरस रहे हैं। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे पहुंच गए।

फिरेाजाबाद: गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर कच्चा टूंडला वासियों ने थाने के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। मुहल्ले में सबमर्सिबल खराब होने के कारण दो माह से पानी की किल्लत है। ईओ के आश्वासन बाद भी पानी नहीं मिला तो मुहल्लेवासियों ने जाम लगा दिया। नगर के वार्ड नंबर दो कच्चा टूंडला के महिला—पुरुष और बच्चे एकत्रित होकर थाने के सामने पहुंच गए। जहां उन्होंने पानी दो माह से पानी न मिलने से परेशान होकर जाम लगा दिया और नगर पालिका अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।

लोग पानी की बूंद—बूंद को तरस रहे

मुहल्लेवासियों का कहना है कि दो माह पहले पानी न मिलने को लेकर नगर पालिका में ईओ का घेराव किया था, उस समय उन्होंने तीन दिन में समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन दो माह बीतने के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सकार है। इस बीच कई बार आश्वासन मिले लेकिन काम नहीं हुआ। सबमर्सिबल खराब होने की वजह से वार्ड में पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद—बूंद को तरस रहे हैं। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे पहुंच गए। वह जाम लगा रहे लोगों को थाने में ले गए। जहां उनकी समस्या को सुना। मौके पर तहसीलदार डा. संतराज ने पालिका अधिकारियों से वार्ता कर दो दिन में पानी की समस्या का समाधान कराए जाने का अश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हो सका।

रिपोर्ट- बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button