यूपी : मेरे बच्चे भूखे मर जाएंगे साहब रोता रहा गरीब, पढ़े पूरी खबर

बाइक सवार पुलिस वालों ने उसकी एक नहीं सुनी और तराजू ले कर चले गए. इस पूरे घटना क्रम को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया

महराजगंज : पुलिस का कामकाज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं. ताजा मामला निचलौल का है. यहां के चौराहे पर फल विक्रेता के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फल विक्रेता सड़क किनारे रेहड़ी पर आम बेच रहा था बावजूद इसके निचलौल थाने की पुलिस वालों ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके तराजू के बाट लेकर जाने लगे. फल विक्रेता ने पुलिस वालों के सामने खूब हाथ-पैर जोड़े. गिड़गिड़ाते हुए उसने अपने तराजू के बाट भी वापस मांगे, मगर धक्का देते हुए मारने के लिए हाथ दिखाते हुए बाइक सवार पुलिस वालों ने उसकी एक नहीं सुनी और तराजू ले कर चले गए. इस पूरे घटना क्रम को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.

जनपद में इन दिनों ठेले व्यवसाय कर रहे व्यापारियों काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है जब चाहे तौल कांटा उठा ले पुलिस जाए जब चाहे थप्पड़ मारने के हाथ उठा दे । निचलौल की पुलिस ठेले वालों की पेट लात क्यूं मार रही हैं क्या जानना चाहते हैं आप दरअसल कुछ दिनों पहले पूरे उत्तर प्रदेश में रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाने के नाम पर रेडी ठेले वालों को हटाया गया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा था के पहले उन ठेले वालों की जगह सुनिश्चित करे फिर उनको वहां से हटाये यह गरीब मजदूर फल बेच कर अपना जीविका चलाते हैं देखे इन तस्वीरों में कैसे उठा ले गई पुलिस मेरे बच्चे भूखे मर जाएंगे साहब रोता रहा गरीब पुलिस ने लेकर चला गया बाट.

रिपोर्ट-अशफाक खान महराजगंज

Related Articles

Back to top button