UP ELECTION RESULT 2022:यूपी चुनाव में योगी के 11 मंत्री नहीं बचा पाए अपनी ही सीट
भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।

UP ELECTION RESULT 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. 37 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी सत्ताधारी दल को उत्तर प्रदेश की जनता ने दोबारा राज्य की कमान सौंपी है. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 11 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है।
डिप्टी सीएम ,गन्ना मंत्री..खेल मंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक हार गए चुनाव
हारने वाले मंत्रियों में सबसे बड़ा नाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है। वही केशव प्रसाद मौर्य जो 2017 में सीएम पद की रेस में भी थे वही केशव प्रसाद मौर्य जो योगी कैबिनेट में नंबर दो की हैसियत रखते थे लेकिन योगी-मोदी की इस प्रचंड लहर में केशव मौर्य अपने घऱ की सीट भी नहीं बचा पाए केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी ने सिराथू विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन मौर्या यहां से भी जीत हासिल नहीं कर सकें केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरा गठबंधन की उम्मीदवार डॉ पल्लवी पटेल ने कड़े मुकाबले में मात दे दी सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य को कुल 98 हजार 727 वोट मिले जबकि पल्लवी पटेल को 1 लाख 5 हजार 568 मत प्राप्त हुए और वो करीब 7337 वोटों से चुनाव जीत गईं।
इसे भी पढ़े-नये मंत्रिमंडल ये विधायक हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल
केशव प्रसाद मौर्य के अलावा योगी सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा भी चुनाव हार गए सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे । लेकिन सपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार अशरफ अली खान ने 10 हजार से अधिक मतों से उन्हें चुनाव हरा दिया। वहीं, बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से करीब 3000 वोटों से हार गए।
पूर्वांचल में भी योगी के कई मंत्रियों को जनता ने नकार दिया
पूर्वांचल में भी योगी के कई मंत्रियों को जनता ने नकार दिया इनमें बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से योगी सरकार में मंत्री रहे आनंद स्वरूप शुक्ला और फेफना से उपेंद्र शुक्ला जैसे नाम शामिल रहे।आनंद स्वरुप शुक्ला को समाजवादी पार्टी के जयप्रकाश अंचल ने 12 हजार 951 मतों से हराया तो फेफना सीट से चुनाव लड़ रहे खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी को सपा के संग्राम सिंह ने 19 हजार 354 वोट से हाराया. इसी तरह, फतेहपुर जिले की हुसैनगंज सीट पर समाजवादी पार्टी की उषा मौर्य ने मंत्री रणवेंद्र सिंह धुन्नी को 25 हजार 181 वोटों से हराया तो प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट से ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को समाजवादी पार्टी के राम सिंह से 22,051 वोटों से पराजित किया।वहीं चित्रकूट सीट से ताल ठोक रहे राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को सपा के अनिल कुमार ने करीब 20 हजार वोटों से हरा दिया।
सतीश चंद्र द्विवेदी को भी इस चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा
योगी सरकार में 69000 भर्ती को लेकर काफी चर्चा में रहे सतीश चंद्र द्विवेदी को भी इस चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट से चुनावी रण में उतरे थे. लेकिन मंत्री जी को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने करीबी मुकाबले में 1 हजार 662 वोटों से हरा दिया. वहीं औरैया जिले की दिबियापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव से बीजेपी के लखन सिंह राजपूत मात्र 473 वोट के अंतर से चुनाव हार गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :