UP ELECTION 2022: कुछ बदलने की चाह रखकर पहली बार मतदान कर रहें हैं युवा 

मतदान करना हमारा अधिकार है । जब तक युवा बढ़ चढ़कर कर मतदान करने में हिस्सा नहीं लेंगे तब तक लोक तंत्र में बेहतर सरकार नहीं बन सकती ।

मऊ :  जिले में विधान सभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान में पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाता देश को बदलने और अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन कर विधान सभा में भेजने के लिए सातवें और अंतिम फेज में मतदान कर रहें हैं । युवाओं का मानना है कि देश का एक अच्छा नागरिक होने के नाते मतदान करना हमारा अधिकार है । जब तक युवा बढ़ चढ़कर कर मतदान करने में हिस्सा नहीं लेंगे तब तक लोक तंत्र में बेहतर सरकार नहीं बन सकती ।

इसे भी पढ़े-UP ELECTION 2022: सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट-जाने कहॉं?

वहीं घोसी विधान सभा के फैजुल्लाह पुर में पहली बार वोटर बने युवा मतदाता सूरज प्रजापति ने कहां की इस बार हम विकास को लेकर मतदान कर रहें हैं । जो भी जीते वह हमारे ग़ांव में रास्ता , नाली , खड़ंजा , बनवाए । साथी सरकार ऐसी हो जो युवाओं को नौकरी दे । वर्तमान घोसी के विधायक विजय राजभर ने हमारे यहां कुछ नहीं किया है ।

वही मऊ सदर विधान सभा में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता कृष्णा सिंह ने बताया कि हम लोग एक कर्तव्य निष्ठ भारतीय हैं एक नागरिक होने के नाते हमें वोट करना जरूरी है । हम अगर वोट करते हैं तो सरकार भी हमारे लिए काम करेगी । हम एक जिम्मेदार बनती है कि इंडिया का हर नागरिक पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करे ।

 

रिपोर्ट-हिमांशु शर्मा मऊ

Related Articles

Back to top button