UP ELECTION 2022: भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमला

कौरिया गांव में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के दरवाजे पर मौजूद लोगों ने अभद्र टिप्पणी कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की सियासत में इस चुनावी मौसम में कई रंग देखने को मिल रहे हैं.गोरखपुर के चिलुपार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमले का मामला बुधवार रात सामने आया है. आरोप है कि गोला क्षेत्र के कौरिया गांव में जनसंपर्क के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के दरवाजे पर मौजूद लोगों ने अभद्र टिप्पणी कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया।

उन्होंने लाठी-डंडों से रास्ता रोकने की कोशिश की और मारपीट हो गई। गनरों और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. देर रात राजेश त्रिपाठी ने गोला थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े-ED ने NCP नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार

20-25 लोगों की थी भीड़

जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी बुधवार देर शाम गांव कौड़िया में जनसंपर्क के लिए आए थे। भाजपा बूथ अध्यक्ष उत्कर्ष यहां समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर पहुंचे। इस दौरान साथी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के घर के सामने से गुजरते समय अचानक 20-25 लोगों की भीड़ विशेष राजनीतिक दल के नारे लगाने के लिए जमा हो गई. राजेश का काफिला दलित बस्ती की ओर जा रहा था। विशेष दल के लोगों ने कुछ दूर तक उनके पीछे-पीछे नारेबाजी की।

12 तहरीर अज्ञात के खिलाफ

पूर्व मंत्री और चिल्लुपार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी ने 6 प्रत्याशियों और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिट याचिका दायर की है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर विवेकानंद यादव, जगमोहन यादव, धर्मदेव यादव, राहुल यादव, शत्रुघ्न यादव, विजय यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. पुलिस ने मारपीट, मारपीट, धमकाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button