यूपी : खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पुछताछ
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में लग गयी है। बलईपुर गांव निवासी नन्दू यादव गद्दीपुर गांव में नाले के उपर चक्की चलाता था मुन्ना के पत्नी और नन्दू से अवैध सम्बन्ध था।

जौनपुर : केराकत कोतवाली के बेलांव नाले के किनारे शनिवार देर रात हत्या करके महिला का शव फेका जाने सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के बेलांव दलित बस्ती गांव निवासी गीता देवी 41 वर्ष पत्नी मानिक राज का शव बेलांव नाले के किनारे शनिवार की रात साढ़े 12 बजे पाया गया ।सूचनापर केराकत की पुलिस बेलांव नाले पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में लग गयी है। बलईपुर गांव निवासी नन्दू यादव गद्दीपुर गांव में नाले के उपर चक्की चलाता था मुन्ना के पत्नी और नन्दू से अवैध सम्बन्ध था।
पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही
नन्दू यादव रात गीता के घर शराब पीकर पहुचा और गीता को साथ बाइक से लेकर चला गया।देर रात परिजन गीता को खोजते हुए नाले के पास पहुचे जहां गीता देवी की मोबाइल मिट्टी में गड़ी मिली और खून से लथपथ लाश भी मिली।मृतक गीता देवी के पास दो बच्चे है रंजीत 22 व रितिक 18 वर्ष है। वही इस संबंध में रविवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि केराकत थाना अन्तर्गत बेलाव गांव में एक महिला का शव मिलने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :