यूपी: आजम खान को कोर्ट से लगा बड़ा झटका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सहित 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

रामपुर: यूपी में बीजेपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत सरकार बन चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ दो डेप्युटी सीएम समेत 52 मंत्रियों के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो चुका है। वही सोमवार यानि 28 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया गया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सहित 348 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री और शपथ ग्रहण के लिए मनोनीत वरिष्ठ विधायकों ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।
इसे भी पढ़े-पुलिस ने ट्रक पर 2 कुंटल गांजा संग हरियाणा निवासी 2 समेत तीन को किया गिरफ्तार
वही सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ नहीं ले पाएंगे. अदालत ने जेल प्रशासन की ओर से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्हें विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए ले जाने की अनुमति मांगी गई थी. लेकिन आजम खान को इसके लिए इजाजत नहीं दी गई. समाजवादी पार्टी के कद्दवार नेता आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. जिसके बाद आजम खान रामपुर की लोकसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :