गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर अपराधी की संपत्ति जप्त, चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त करने को लेकर लगातार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराधियों के संपत्ति को बुलडोजर चला कर नष्ट किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त करने को लेकर लगातार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराधियों के संपत्ति को बुलडोजर चला कर नष्ट किया जा रहा है जिसको लेकर लगातार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है इसी को लेकर लखीमपुर खीरी जिले में भी पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन परअपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
इसी के चलते थाना निघासन क्षेत्र में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम पढुवा निवासी गैंगस्टर एक्ट टॉप-10 अपराधी हनीफ गैंगस्टर एक्ट अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति जो की कब्जा की गई सरकारी जमीन पर बनाई गई 10 दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है।
वहीं इससे पहले भी अपराधी की लगभग 01 करोड 28 लाख रूपये की सम्पत्ति भी कुर्क की जा चुकी है। वही हनीफ के विरुद्ध पूर्व में लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, जिसमें हत्या एवं लूट जैसे जघन्य अपराध भी सम्मलित है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :