फर्जी निकला सपा प्रमुख अखिलेश यादव का राम मंदिर से जुड़ा ये ट्वीट, जानें सच्चाई

tweet SP chief Akhilesh Yadav अयोध्या. अयोध्या में 18 जुलाई को राम मंदिर निर्माण कमेटी की मीटिंग हुई. मीटिंग में कमेटी के प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा और एक इंजीनियर्स की टीम भी शामिल हुई.
- मीटिंग में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल पर चर्चा हुई.
tweet SP chief Akhilesh Yadav :-
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.
- ट्वीट में लिखा है कि अगर प्रदेश में सपा सरकार होती तो किसी भी हालत में अयोध्या में राम मंदिर न बनने दिया जाता.
- खोज करने पर पाया गया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फर्जी तरीके से बनाया गया है.
- अखिलेश यादव ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
- कथित रूप से 3 नवंबर, 2019 को किए गए इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ है,
- हमारी सरकार होती तो मैं नेताजी के नक्शे-कदम पर चलता.
- चाहे जितनी जाने जाती लेकिन कभी राम मंदिर नहीं बनने देता.
- पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
- खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर करीब एक हजार लोग कमेंट कर चुके थे
- तकरीबन 1200 लोग इसे शेयर कर चुके थे.
दावे की पड़ताल
- हमने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह स्क्रीनशॉट फर्जी है.
- जब हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च की मदद से अखिलेश यादव के ट्विटर प्रोफाइल को सर्च किया
- तो हमें 2 और 4 नवंबर, 2019 के ट्वीट्स तो मिले, पर 3 नवंबर का कोई ट्वीट नहीं मिला.
- वेब पेज आर्काइव करने वाली वेबसाइट वेबैक मशीन पर भी हमें 3 नवंबर, 2020 को किया गया अखिलेश यादव का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
- दावे के ठीक उलट हमने पाया कि अखिलेश यादव ने तो बीते साल राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उस पर कविता लिखकर अपनी सहमति जताई थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :