सुल्तानपुर : पिकअप ने कार को मारी टक्कर,घर के सामने सो रहे व्यक्ति की चपेट में आकर मौत!
लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। वही पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि चालक मौक़े से फरार हो गया है।

सुल्तानपुर : मुर्गी लदी अनियंत्रित पिकअप ने खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दिया, तो वहीं घर के सामने सो रहे व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ गई और इस भीषण टक्कर में उसे गंभीर चोटें आई। परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिकअप की ठोकर से हुई मौत
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अखंडनगर अंतर्गत बेहराभारी गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी जलालुद्दीन उर्फ जल्लू टेलर रोज की तरह बीती रात भी घर के बाहर ही सोए हुए थे। पास में ही महिन्द्रा XUV 300 कार भी खड़ी हुई थी। इस बीच सुबह तड़के करीब 5:15 के आसपास एक मुर्गी लदी पिकअप गाड़ी उधर पहुंची और उसने सीधे कार में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास लेटे जलालुद्दीन भी इसकी जद में आ गए।
चालक मौक़े से फरार
तो वही गाड़ी की इस भीषण टक्कर की आवाज सुनकर जब परिजन घर से बाहर निकले तो जलालुद्दीन को खून में लथपथ पाया। तत्काल परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। वही पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि चालक मौक़े से फरार हो गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :