बोर्ड परीक्षा के दौरान मृतकों की लगी ड्यूटी, हैरान कर देगा ये मामला

इसी बीच फिरोजाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

यूपी में 24 मार्च यानी आज से बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में लाखों बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इसी बीच फिरोजाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस जिले में सेवानिवृत्त शिक्षक या जिनकी मौत हो चुकी है, वे भी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर जहां शिक्षा परिषद ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, वहीं इस बीच फिरोजाबाद में परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगा दी गई है, अनियमितता के मामले सामने आए हैं. परीक्षा के लिए ड्यूटी पर निरीक्षक भी हैं जो अब काम पर नहीं हैं और सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

कई माह पहले हुई मौत की शिक्षक की परीक्षा में लगी ड्यूटी

एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की करीब 6 महीने पहले गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी, लेकिन परीक्षा के दौरान उन्हें ड्यूटी पर भी रखा गया था। एक शिक्षक भी है जिसकी ड्यूटी एसीपी इंटर कॉलेज एका को दी गई थी लेकिन वह काफी समय पहले सेवानिवृत्त हो चुका है।उसके अनुसार ड्यूटी लगाई जाती है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय से कई माह पहले डाटा लेकर ड्यूटी लगाई जाती है। फिर उनमें से कितने अब कार्यरत हैं या कौन सेवानिवृत्त हो चुके हैं, इसकी कोई क्रॉस चेकिंग नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जल्दबाजी में कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा.इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बच्चों के एडमिट कार्ड में कोई गलती भी हुई है तो हम उन्हें परीक्षा देने से नहीं रोकेंगे.

Related Articles

Back to top button