शहर सुंदर हरा-भरा व स्मार्ट बने ताकि शहर के लोग निकले तो उनको एक खुशी व आनंद की अनुभूति हो-मेनका गांधी

सुल्तानपुर डिपो को जल्द ही 30 नई बसों की सौगात मिलेगी। नगर में चौड़ीकरण के बाद सभी फुटपाथ के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए स्थल का चयन हो गया है।

 सुल्तानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी के दौरे का आज तीसरा दिन था। यहां उन्होंने कहा कि अब तक 50 हजार लोगों के व्यक्तिगत काम कर चुकी हूं। उन्होंने कहा मैं रोज के रोज दो-तीन सौ लोगों की प्रधान से लेकर डीएम तक बात करके समस्या का समाधान कराती हूं।

सुल्तानपुर को मिलेगी 30 नई बसे

बताते चलें मेनका संजय गांधी ने बताया कि हर घर जल योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के 153 गांव में 129 टंकी का निर्माण हो रहा है। मुझे लगता है दिसंबर तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इसी योजना के तहत खालीशपुर डिंगुर में दो करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी व हर घर सप्लाई का सिस्टम विकसित किया जा रहा है। सुल्तानपुर डिपो के बेड़े में 2 बसें मेरठ डिपो में स्थान्तरित किए जाने पर सांसद ने बेहद नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर डिपो को जल्द ही 30 नई बसों की सौगात मिलेगी। नगर में चौड़ीकरण के बाद सभी फुटपाथ के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए स्थल का चयन हो गया है।

जल्द बनेगी 122 सड़कें

 तो वहीं मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर नगर में हो रहे सड़क चौड़ीकरण के गभड़िया स्थित डिवाइडर पर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान डिवाइडर पर गुलमोहर और अशोक के पेड़ अपने हाथों से लगाए। उन्होंने कहा मैं क्लीन व ग्रीन सुल्तानपुर बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं सुल्तानपुर शहर सुंदर हरा-भरा व स्मार्ट बने ताकि शहर के लोग निकले उनको एक खुशी व आनंद की अनुभूति हो। मेनका संजय गांधी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें बनने के कारण संसदीय क्षेत्र की 122 सड़कें टूट गई थी मैंने लखनऊ जाकर मंत्री से मुलाकात की और सड़कों की मरम्मत के लिए कहा। यहां पर टीम आई हुई है और जांच कर रही है। जल्द से जल्द काम शुरु होगा!

Related Articles

Back to top button