सहारनपुर : पुलिस व बदमाशो की मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी घायल
गागलहेड़ी क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिलें व लूट का अन्य सामान बरामद..बदमाशों से पूछताछ पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली की कई घटनाओं का होगा खुलाशा।

सहारनपुर : पुलिस व टॉप टेन बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल एक पुलिस कर्मी घायल सहारनपुर के कुतबशेर के ग्राम सब्दलपुर पुलिस बदमाशो की मुठभेड़ पुलिस ने की बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली,घायल,ईलाज हेतु अस्पताल के लिए रवाना।मुठभेड़ की सूचना पर SP CITY पहुँचे मुठभेड़ स्थल..बदमाश भागे,पुलिस कर रही उनका पीछा..
घायल बदमाशों की पहचान शुभम निवासी इस्माइलपुर, थाना कुतुबशेर व विनीश निवासी खैरसाल,थाना गंगोह के रूप में हुई..पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यह गैंग रोज कर था लूट की घटनाएं। 2-3 दिन पूर्व थाना कुतुबशेर व गागलहेड़ी क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिलें व लूट का अन्य सामान बरामद..बदमाशों से पूछताछ पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली की कई घटनाओं का होगा खुलाशा।
रिपोर्ट-राहुल भारद्वाज सहारनपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :