73वें गणतंत्र दिवस पर भी खेल गए मोदी जी, इन राज्यों के वोटर्स को दिया महीन इशारा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी 73वें गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर के गमछे में नजर आए। इसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।
आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 26, 2022
टोपी और गमछे का कनेक्शन
उत्तराखंड व मणिपुर इन दोनों राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम की ने टोपी और गमछे से वहां के मतदाताओं को बिना कुछ कहे संदेश दे दिया है।
आपको बता दें, पीएम सुबह 10 बजे इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे और दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों को पुष्प अर्पित किए।
मजदूरों को मिल विशिष्ट अतिथि का दर्जा
कोरोना वॉरियर्स, सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :