कानपुर नगर :ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार

कहा कुछ लोग लगातार समाज को गुमराह कर कह रहे है, यह लोग ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के लोग है

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे बताया गया की पूरे प्रदेश में बैठक व सम्मेलन कर समाज के लोगों को जोड़ते हुए प्रसपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे । कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि कुछ लोग लगातार समाज (society) को गुमराह कर कह रहे है।

ब्राह्मण समाज गोवर्धन पर्वत के समान उनके साथ है। उन लोगों ने सरकार में रहते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदारों के बीच में ही लाल बत्तियां बाँटी थी। समाज का कुछ भला नहीं किया सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार व रिश्तेदारों का भला किया।आज ब्राह्मण ब्राह्मण चिल्ला रहे हैं सच माने में यह लोग ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के लोग है। यह लोग सिर्फ दिखावे के लिए समाज के तथाकथित एक दो लोगों को अपने साथ रख कर संपूर्ण समाज के हितैषी बनने का झूठा नाटक करते है ।

ब्रह्म समाज के संगठनों को आश्वासन देते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि आप सब के सम्मान के लिए मैं सुदामा का वंशज अगर किसी के आगे भी झोली फैलाने पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। अगर आप सबके मान-सम्मान मैं कोई ठेस पहुंची तो मैं भगवान परशुराम का भी वंशज हूं जिनके नाम से इस धरती पर बड़े-बड़े आतंकी कांपते थे।

रिपोर्ट: नीरज तिवारी

Related Articles

Back to top button