नूपुर शर्मा को पुलिस जल्द से जल्द करें गिरफ्तार -जयराम रमेश
टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर किए जाने की अर्जी लगाई थी।

Nupur Sharma News : नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर साहब पर भड़काऊ बयान के मामले में फटकार लगाई है। कोर्ट ने नुपुर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई हैं। तल्ख टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि उसके बयान से देश का माहौल खराब हुआ है। अदालत ने सवाल किया कि नुपुर को खतरा है या उनके बयान से देश खतरे में पड़ गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, हम उससे वाकिफ हैं।
आपके बयान से देश की हुई बदनामी
नुपुर ने जिसके खिलाफ टिप्पणी की उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन नुपुर के खिलाफ अब तक कुछ नहीं हुआ है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप अपने आप को वकील कहती हैं उसके बाद भी आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।जिससे देश का माहौल बिगड़ा है। वहीं कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से देश की बदनामी हुई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आपको टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली में ट्रांसफर किए जाने की अर्जी लगाई थी।
पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की इस याचिका को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि आप इस मामले में हाईकोर्ट जाएं। नूपुर शर्मा के बयान की वजह से ही घटित हुई उदयपुर की घटना। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने मांग उठाई है कि नूपुर शर्मा को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करे। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले पर महत्वपूर्ण और दूरगामी टिप्पणियां की हैं।कोर्ट ने भाजपा प्रवक्ता को देश भर में भावनाओं भड़काने के लिए अकेले जिम्मेदारी ठहराया है। जो बिलकुल सही है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर यहां तक कहा कि कोर्ट ने उदयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना और लोगों के गुस्से के लिए भी जिम्मेदार हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :