लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें में से 7 सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा
यहां 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. बसपा और कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका.

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भाजपा लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाली है. भले ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया है, लेकिन उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और बुंदलेखंड में 58 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि, भाजपा ने अवध में 2017 की तुलना में 17 सीट अधिक जीतकर कुछ हद तक भरपाई की है…अवध का केंद्र और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की है….हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी को लखनऊ में थोड़ा नुकसान हुआ है. लखनऊ में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. यहां 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. बसपा और कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका.
आइए जानते हैं लखनऊ जिले की विधानसभा सीटों का हाल
सबसे पहले बात करते हैं शहर की लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट की …..
लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट से इस बार कुल 14 उम्मीदवार मैदान में रहे. समाजवादी पार्टी ने यहां से अनुराग सिंह भदौरिया पर दांव खेला. वहीं भाजपा ने आशुतोष टंडन गोपाल जी को चुनाव मैदान में उतारा. …वहीं बसपा से आशीष कुमार सिन्हा और कांग्रेस से मनोज तिवारी ने किस्मत आजमाई….लेकिन लखनऊ पूर्वी सीट से भाजपा के आशुतोष टंडन को जीत हासिल की है. आशुतोष टंडन को कुल 151994 वोट मिले. वहीं सपा के अनुराग सिंह भदौरिया को 83362 वोट ही हासिल हुए.
इसे भी पढ़े-लखनऊ: सपा सरकार न बनने से आहत युवक ने खाया ज़हर
लखनऊ कैंट
लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे अहम सीट मानी जा रही है. यहां 11 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने ब्रजेश पाठक पर दांव खेला. वहीं कांग्रेस ने दिलप्रीत सिंह विर्क को मैदान में उतारा. समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र सिंह गांधी और बसपा से अनिल पांडेय ने चुनाव लड़ा. लखनऊ कैंट से भाजपा के ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है. ब्रजेश को 107547 वोट मिले. वहीं सपा के सुरेंद्र सिंह गांधी को 67952 वोट मिले.
सरोजनीनगर
सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी ने राजेश्वर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा पर दांव खेला. कांग्रेस ने रूद्र दमन सिंह और बसपा ने मोहम्मद जलीस खान को चुनाव लड़वाया. लखनऊ में सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी के राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की है. राजेश्वर सिंह ने समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्रा को हराया है.
लखनऊ उत्तर
लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार चुनावी समर में थे. इनमें 11 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. भाजपा ने यहां से डॉ. नीरज वोरा को मैदान में उतारा. वहीं सपा ने पूजा शुक्ला पर दांव खेला. कांग्रेस से अजय कुमार श्रीवास्तव तो मोहम्मद सरवर मलिक मैदान में थे. लखनऊ उत्तर से भाजपा के डॉ. नीरज वोरा ने जीत हासिल की है. नीरज को 138512 वोट मिले. वहीं सपा की पूजा शुक्ला को 104527 वोट मिले.
लखनऊ पश्चिम
जिले की नौ सीटों में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मध्य और पश्चिम विधानसभा की सीटें रहीं। पिछले चुनाव में मध्य सीट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक विधायक थे लेकिन इस बार वह कैंट चले गए। यहां से भाजपा ने पार्षद रजनीश गुप्ता को उतारा था। इसी तरह मिश्रित आबादी वाली सीट लखनऊ पश्चिम में भी भाजपा को झटका लगा। यहां संगठन से जुड़े अंजनी श्रीवास्तव पर दांव लगाया जो साइकिल पर सवार अरमान खान का रास्ता नहीं रोक पाए।
लखनऊ मध्य
लखनऊ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 1 महिला हैं. भाजपा ने यहां से रजनीश कुमार गुप्ता पर दांव खेला. वहीं समाजवादी पार्टी से रविदास मेहरोत्रा ने किस्मत आजमाई. बसपा से आशीष चंद्रा और कांग्रेस से सदफ जफर को मैदान में उतारा गया. लखनऊ मध्य सीट से समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा ने जीत हासिल की है. रविदास को 104118 वोट मिले. वहीं भाजपा के रजनीश कुमार गुप्ता को 93196 वोट मिले.
बख्शी का तालाब
ग्रामीण इलाके की एक और सीट बख्शी का तालाब में भी भाजपा ने नया प्रत्याशी उतारकर मैदान मारा। मौजूदा विधायक अविनाश त्रिवेदी की जगह पुराने कार्यकर्ता योगेश शुक्ला पर दांव लगाया जो कामयाब रहा। योगेश ने साइकिल सवार पूर्व विधायक गोमती यादव को 33 हजार से भी अधिक मतों से हरा दिया।
मलिहाबाद
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इनमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. भाजपा ने यहां से जय देवी को चुनाव में उतारा. वहीं सपा से सुरेंद्र कुमार मैदान में थे. बसपा से जगदीश तो कांग्रेस से इंदल कुमार किस्मत आजमा रहे थे. मलिहाबाद सीट से भाजपा की जयदेवी जीती हैं. जयदेवी को 106266 वोट मिले. वहीं सपा के सुरेंद्र कुमार को 98380 वोट मिले.
मोहनलालगंज
इस चुनाव में भाजपा के लिए सबसे खास मोहनलालगंज सुरक्षित सीट रही। भाजपा ने नए चेहरे युवा अमरेश कुमार को उतारा और पहली बार जीत दर्ज कर एक बड़ा सियासी संदेश भी दिया। यहां पर अमरेश ने पूर्व सांसद और कद्दावर नेता सुशीला सरोज को हराया। भाजपा यहां अब तक विधानसभा चुनाव में कभी जीत दर्ज नहीं कर पायी थी, पिछले चुनाव में तो तीसरे नंबर पर थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :