महाराजगंज : पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ युवक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

युवक के पिता ने बताया की मेले में युवक से कोई बात नहीं हुई थी पुलिस कर्मियों ने बुरी तरह पिटाई करके युवक को अधमरा कर दिया।

महाराजगंज :  कोतवाली के खेम पिपरा ग्राम सभा के एक युवक मनीष तिवारी को आज कोतवाली पुलिस ने गांव के ही आस पास लगे मोहर्रम के मेले में मामूली झगड़े में उठा लिया । मामला ये था की कोतवाली के ही कोटा मुकुंदपुर निवासी रामदवन गौड़ का भूसे का पैसा जो महज 500 रुपया बकाया था जिस के चलते दीनानाथ तिवारी से नोक झोंक होने लगी ऐसे में कोतवाली पुलिस के दो पुलिस कर्मी मौके  पर पहुंचे और युवक मनीष तिवारी को वहा से लेकर कोतवाली आए और युवक के पिता के बयान के अनुसार रास्ते में पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस कर्मियों ने लॉकअप में भी जमकर की पिटाई

और वहा से थाने लेकर आने के बाद पुलिस कर्मियों ने लॉक अप में भी जमकर पिटाई कर दी । जब युवक का पिता थाने पहुंचा तो युवक की हालत गंभीर थी और पुलिस कर्मी परेशान हो गए।युवक को जब झटका आने लगा तो पुलिस कर्मी तुरंत उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले आए और वहां डॉक्टर ने युवक को गंभीर आंतरिक चोट होने की वजह से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।

मौके पर जब मीडिया की टीम पहुंची तो युवक के पिता ने सारी आप बीती बताई और पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई, युवक के पिता ने बताया की मेले में युवक से कोई बात नहीं हुई थी पुलिस कर्मियों ने बुरी तरह पिटाई करके युवक को अधमरा कर दिया।

रिपोर्टर-रविंद्र मिश्रा महराजगंज

Related Articles

Back to top button