आज से शुरू हुई लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं
एलयू की पीजी कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाएं बृहस्पतिवार 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं।आपको बता दे कि पहले दिन पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक एमए एजुकेशन व एमएड के पेपर होंगी

एलयू की पीजी कोर्सों की सेमेस्टर परीक्षाएं बृहस्पतिवार 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं।आपको बता दे कि पहले दिन पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक एमए एजुकेशन व एमएड के पेपर होंगी। तो वही दूसरी पाली में इंटर डिपार्टमेंटल पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी। परीक्षा केद्र में सभी छात्रो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश सभी को जारी किया गया है। सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र व पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। फेस पर मास्क लगाना अनिवार्य है। मोबाइल व बैग लेकर आना प्रतिबंधित है।
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन लखनऊ विवि पुराने कैंपस, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, रजत डिग्री कॉलेज, रामाधीन सिंह डिग्री कॉलेज व एपी सेन कॉलेज में परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा में लगभग 2500 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए पांच सचल दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विवि केंद्र में विद्यार्थियों को प्रवेश गेट नंबर 2 व 4 से दिया जाएगा।
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व में 15 जनवरी से अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। जिसे अब कोविड मामलों में कमी आने के बाद री-शेड्यूल किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :