लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का हुआ निधन
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही अपर्णा यादव ने सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश की साधना यादव सौतेली मां हैं.

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का हुआ निधन साधना गुप्ता पिछले 4 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी. बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता आईसीयू में भर्ती थी. साधना यादव क्रिटिकल आईसीयू- 5 में एडमिट थी. साधना गुप्ता पिछले काफी समय से बीमार थी. गंभीर हालत में साधना गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था . दवाइयों से भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
बताते चले कि साधाना गुप्ता साल 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गई थीं. 14 अक्टूबर 2020 को खबर आई थी कि मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. साधना गुप्ता के बेटे का नाम प्रतीक यादव है और उनकी बहू अपर्णा यादव हैं. अपर्णा यादव बीजेपी नेत्री हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही अपर्णा यादव ने सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश की साधना यादव सौतेली मां हैं.ल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :