Loudspeaker Controversy: जेल से बाहर आईं नवनीत राणा, जानें क्यों मिली जमानत

Loudspeaker Controversy: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके एमएलए पति रवि राणा को बीते कल को मुंबई सत्र अदालत ने सशर्त जमानत दे दी। वहीं दूसरी तरफ नवनीत राणा आज आजाद हो गई है। नवनीत राणा बीते 11 दिनों से भायखला जेल में बंद था और आज 12वें दिन खराब स्वास्थ्य के कारण उसे वक्त से पहले रिहा कर दिया गया है।
दरअसल, नियमों की मानें तो उन्हें शाम पांच बजे रिहा किया जाना था। वहीं नवनीत राणा के पति की रिहाई भी तलोजा जेल से शाम पांच बजे तक की जा सकती है। नवनीत राणा की रिहाई के साथ ही उन्हें सीआरपीएफ के साथ-साथ मुंबई पुलिस की भी सुरक्षा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार स्पीकर विवाद के चलते (Loudspeaker Controversy) जेल से बाहर होने के बाद वह लीलावती अस्पताल जाएंगी। जहां उसकी जांच की जाएगी, उसके बाद उसे या तो हॉस्पटिल में एडमिट कराया जा सकता है और अगर राणा की सेहत अच्छी है तो वह घर जाएगी। ज्ञात करा दें कि बुधवार को नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शर्तों के साथ जमानत मिल गई। राणा दंपत्ति को कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।
जानें क्यों अरेस्ट हुए थे राणा दंपत्ति
जानकारी के लिए याद दिला दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक ऐलान (Loudspeaker Controversy) से जन्मे विवाद में निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके एमएलए पति रवि राणा को 23 अप्रैल को अरेस्ट कर लिया गया था. राणा दंपत्ति के विरूद्ध मुंबई पुलिस ने राजद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :