Khatija Rahman ने रचाई शादी, पिता AR Rahman ने शेयर की फोटो

Khatija Rahman: जानी माने सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा ने निकाह कर लिया है। इस बात की सूचना खुद एआर रहमान ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। उन्होंने पिक्स शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने अपने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी रचा ली है।
फोटोज़ में दुल्हन बनीं खतीजा (Khatija Rahman) और उनके पति सोफे पर एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सिंगर अपनी बेटी के पीछे खड़े हैं। एआर के दामाद ऑडियों इंजीनियर हैं। सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, ‘ईश्वर इस नए जोड़े को आशीर्वाद दें, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए अग्रिम धन्यवाद।’ ज्ञात करा दें कि इस पोस्ट को शेयर करने के सिर्फ दो घंटे में ही इस पर दो लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वहीं लोग कमेंट करके भी नए जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले Khatija Rahman के बर्थडे पर उनकी सगाई रियासदीन से हुई थी। खतीजा ने इस बात की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी सगाई रियासदीन जो एक बिजनेसमैन व ऑडियो इंजिनियर हैं से हो गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था बीते दिसंबर को हुई इस सगाई में फैमिली व करीबियों की ही मौजूदगी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :