UP Politics: कभी भी टूट सकता है गठबंधन जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं’-Samajwadi Party
कहीं ज्यादा सम्मा मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं। आप को बताते चलें कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था.

सपा ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने शनिवार को एक खुला पत्र लिखा और इसमें शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है. समाजवादी पार्टी ने पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. पार्टी ने लिखा- माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मा मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं। आप को बताते चलें कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था.
चिट्ठी लिखे जाने पर बीजेपी ने कसा तंज
अब समाजवादी पार्टी ने चाचा शिवपाल को पत्र लिखकर जवाब दिया है.वहीं, राजभर को भी सपा कार्य़ालय की तरफ से जारी चिट्ठी में ऐसी ही बात कही गई है. उनपर सपा ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगाए हैं. चिट्ठी में लिखा गया है, ‘ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.’
इसके बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. सपा की शिवपाल को चिट्ठी लिखे जाने पर बीजेपी ने तंज कसा है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा का मूल चरित्र ऐसा ही रहा है. उसका हाथ झटक भी दिया है. पहले कांग्रेस, बसपा और अब शिवपाल और राजभर. जिसने अपने पिता को गच्चा दिया हो, वह अपने सहयोगियों के साथ कैसे रह सकता है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की थी और गठबंधन किया था. शिवपाल ने सपा के सिंबल पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. हालांकि, उसके बाद शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती गईं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :