IPL 2022: बीते सीजन में फ्लॉप रहे ये तीन क्रिकेटर अबकी साल बरपा रहे हैं कहर, देखें आंकड़े

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार कई क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. वहीं इस बार सीजन में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बीते सीजन में कुछ कमाल नहीं किया था, किंतु इस सीजन में उन्होंने गजब की वापसी की है. इन क्रिकेटरों ने न सिर्फ अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि वे आईपीएल में जगह पाने के लायक हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के बारे में, जो पिछले सीजन में फ्लॉप रहे मगर IPL 2022 में हिट रहे-

पहला क्रिकेटर

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने IPL 2022 में पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में अब तक दस पारियों में 32.56 की एवरेज व 186.62 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 पचासे भी जड़े हैं. वहीं, यदि उनके बीते सीजन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के लिए पांच मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 8.40 की औसत से केवल 42 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.43 रहा। बीता सीजन इनके लिए काफी खराब रहा था।

दूसरा क्रिकेटर

राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गजबा का जलवा बिखेरा है। उन्होंने IPL 2022 में 10 पारियों में 65.00 की शानदार औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं। जबकि दिल्ली के लिए बीते सीजन में उन्होंने 13 पारियों में 34.57 के औसत और 168.05 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे। बीता सीजन इनके लिए काफी खराब रहा था।

तीसरा क्रिकेटर

कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अबकी बार आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अपने शानदार से एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने इस सीजन में 10 पारियों में 61 की औसत और 189.15 की धाकड़ स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं. जबकि बीते सीजन में डीके फ्लाप साबित हुए थे।

Related Articles

Back to top button