UP Election 2022: गर्मी खत्म हुई तो हम सब मर जाएंगे, अखिलेश यादव ने किया योगी आदित्यनाथ पर पलटवार
अगर उनका खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं रहेगा। इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी पर नीशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमें बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

शामली: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तीरीखें जैसे -जैसे करीब आ रहीं है.वैसे -वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी के तहत आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद के जयंत चौधरी शामली पहुंचे हैं। यहां इन दोनों ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश बोले- खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं रहेगा
योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकाल लेने के बयान पर अखिलेश ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी नहीं हो सकती है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। जहां तक गर्मी का सवाल है जिस दिन गर्मी खत्म हो जाएगी हम सब मर जाएंगे. जितने भी लोग हैं अगर उनका खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं रहेगा। इस दौरान जयंत चौधरी ने बीजेपी पर नीशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हमें बांटने का प्रयास कर रहे हैं।
और जो लोग जिन्ना, औरंगजेब और पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, उनको बहुत भारी शिकस्त मिलने वाली है और किसान नौजवान की सरकार बनने वाली है। वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।
इसे भी पढ़े-UP Election 2022 : लखनऊ कैंट सीट की लड़ाई होगी दिलचस्प,सपा दे सकती है मयंक जोशी को टिकट सूत्र
पार्टी के रंग में दिखे तौलिए
जंयत और अखिलेश की पीसी में एक खास चीज भी देखने को मिली. यहां जंयत और अखिलेश की कुर्सी पर जो तौलिए रखे थे वे उनकी पार्टी के रंग के थे. इसमें जयंत की पार्टी RLD का हरा रंग और अखिलेश की पार्टी सपा का लाल रंग दिखा.
वहीं अखिलेश ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब विरोधी बजट को मोदी सरकार अमृत बजट कह रही है। उन्होंने पूछा, अगर ये बजट अमृत बजट है तो पिछले बजट क्या जहरीले बजट थे?
कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी के लोग सोचते हैं कि हम शब्दों के खिलवाड़ से लोगों को भ्रमित कर सकते हैं। अमृतकाल का बजट अमृत कहना क्या यह सही है, पिछले वाले जहर समान थे क्या। सही मायनों में देखें तो भारतीय जनता पार्टी ने हीरे सस्ते किए, चप्पल जूते सस्ते किए। हीरे सस्ते करने से क्या गरीबों का लाभ होगा?
जयंत चौधरी ने कहा इस चुनाव में गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा
जयंत चौधरी ने कहा इस चुनाव में गन्ना जीतेगा, जिन्ना हारेगा। सरकार ने बजट में किसानों के हित और रोजगार सृजन के लिए कोई घोषणा नहीं की। नौजवान काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। किसानों पर डबल इंजन सरकार की मार पड़ रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :