राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगूंगा लेकिन इन पाखंडियों से नहीं-अधीर रंजन चौधरी
यही नहीं सदन स्थगित होने के बाद बाहर निकलने पर भी सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है.

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ समेत कई मुद्दों बीजेपी को घेरने में जुटी कांग्रेस आज अधीर के बोल पर उलटे घिर गई है। बुधवार को विजय चौक पर प्रदर्शन के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ‘राष्ट्रपत्नी’ कह दिया था। इसे लेकर ऐसा बवाल बढ़ा कि राज्यसभा और लोकसभा में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण जैसी महिला नेताओं ने मोर्चा संभाला तो कांग्रेस बैकफुट पर आ गई। स्मृति ईरानी ने तो सीधा सोनिया गांधी से ही माफी मांगने की मांग कर दी। यही नहीं सदन स्थगित होने के बाद बाहर निकलने पर भी सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब अधीर के बोल पर हंगामा बरपा है।
राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए बयान को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. इसी बीच अधीर रंजन ने कहा है कि वे राष्ट्रपति मुर्मू से माफी मांगेंगे. लेकिन इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे. दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल दिया था. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर जमकर निशाना साध रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :