GT vs MI: आज के मैच में डेब्यू कर सकते हैं Arjun Tendulkar, टीम प्रबंधक ने दिए संकेत

GT vs MI: आईपीएल 2022 में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन एक दूजे से काफी अलग रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी जहां प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, वहीं मुंबई इंडियंस जीत के लिए संघर्ष कर रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने आखिरकार टूर्नामेंट के नौ मैच में अपना पहला गेम जीत लिया।
मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं किंतु वे अभी भी मज़े कर सकते हैं और दूसरी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं। रोहित एंड कंपनी के पास आज के मैच (GT vs MI) के बाद 4 गेम बचे हैं और अन्य टीमों के लिए खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। पढ़ें- IPL 2022: जानें आपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली टीमों के बारे में
हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई आने वाले मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देगा या नहीं। मुंबई इंडियंस (MI) के सोशल मीडिया पेज पर अर्जुन के फिल्डिंग अभ्यास और गेंदबाजी सत्र को नेट्स में पोस्ट किया गया है। हालाँकि, अब तक तेंदुलकर जूनियर MI के चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाएं हैं।
Ball: Catch me if you can ?
Arjun, Jaydev & Boom: Challenge accepted! ?#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @Jaspritbumrah93 @JUnadkat MI TV pic.twitter.com/t5q1ImGrma
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 6, 2022
तो वहीं दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब से हारने के बाद जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। अब देखना ये है कि आज का मैच (GT vs MI) कौन जीतता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :