सरकार के 8 वर्षों के प्रयासों से भारत की तस्वीर बदली – शंकर गिरि
भाजपा के मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थित सभागार में आयोजित रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर शुक्रवार 3 जून को बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थित सभागार में आयोजित रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
बताते चलें कि इस दौरान शंकर गिरि ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक का विमोचन किया तथा सरकार की 10 योजनाओं के 20 लाभार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया। भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने केंद्र सरकार के 8 साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए 135 करोड़ जनता के मन मे नया विश्वास पैदा किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद इन वर्षों में जहां एक और कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए वहीं अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्त की गयी।आज देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए प्रगति कर रहा है।उन्होंने कहां सरकार की बिना भेदभाव की नीति के कारण समाज के सभी तबकों के लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
तो वही उनका कहना था कि 2014 से पहले अविश्वास का माहौल था,अराजकता बढ़ रही थी ,अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार चरम पर था।भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरह कर रही है इसकी भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह करके दिखाया। एक-एक योजना का लाभ सभी को मिला है।सरकार के प्रयासों ने भारत की तस्वीर को बदली है। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया एवं ई मार्केट के जैम पोर्टल से पारदर्शिता बढ़ी है और यह योजनाएं देश की तकदीर बदलने में मील का पत्थर साबित हुई है।वही प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने मोदी सरकार द्वारा किए गए सर्जिकल व एअर स्ट्राइक , तीन तलाक अधिनियम और धारा 370 समाप्त करने को ऐतिहासिक बताया उन्होंने बताया सुलतानपुर जिले में सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत 4 लाख 54 हजार परिवारों को 18 लाख 77 हजार यूनिट पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम मुफ्त राशन की व्यवस्था दे रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 88953 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं
अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना में 88953 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं। वही शहरी क्षेत्र में 5032 आवास बनाए गए हैं।आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 2 लाख 43 हजार 9 सौ अट्ठारह लाभार्थी फायदा पा रहे हैं। वही किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 4 लाख 56 हजार 3 सौ 37 किसानों को फायदा मिल रहा है। स्वच्छता भारत अभियान के तहत जिले में कुल 3 लाख 36 हजार 9 सौ 31 शौचालय बनाए गए हैं। उज्ज्वला योजना अंतर्गत जिले में 2 लाख 13 हजार 2 सौ 95 लाभार्थियों ने फ्री में गैस कनेक्शन लिया है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया मोदी सरकार के कुशल नेतृत्व में पिछले 8 सालों में देश में गरीबी 22 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो गई है.यानी 12 फीसदी लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं।देश में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई, 2014 में प्रति व्यक्ति आय 79000 रुपये सालाना थी जो अब बढ़कर डेढ़ लाख रुपये हो गई है।
साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी हुई है.यह कोई छोटी-मोटी उपलब्धि नहीं है. वर्ष 2014 में आईआईटी कालेज की संख्या 16 थी, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 23 हो गई। वर्ष 2014 में संचालित 09 ट्रिपल आईटी के सापेक्ष वर्ष 2022 में 25 ट्रिपल आईटी का संचालन हो रहा है। इसी अवधि में आईआईएम की संख्या 13 से बढ़कर 20 तथा एम्स की संख्या 07 से बढ़कर 22 हो गई है।
वर्ष 2013-14 में 723 विश्वविद्यालय की तुलना में वर्ष 2019-20 में विश्वविद्यालयों की संख्या 1043 हो गई। यह उच्च शिक्षा, प्रबंधन, स्वास्थ्य क्षेत्र में परिवर्तन के प्रतीक हैं।सरकार ने संस्कृति की भी रक्षा की है। प्रदेश में बेरोजगारी 2016 में 18 प्रतिशत थी जो कि अब 2.9 फीसदी रह गया है।भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने इस दौरान सरकार की 10 योजनाओं का लाभ पाने वाले सीतावती,श्याम कला, गायत्री पांडे,उषा देवी,प्रदीप यादव, अनीता, सुजाता कश्यप, ललित कुमार वर्मा सहित 20 लाभार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए. वर्मा ने कहा कि आज रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के साथ पार्टी मिशन- 2024 की शुरूआत करने जा रही है। 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी 15 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए गांव-गांव और जन-जन के बीच जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, आशीष सिंह रानू,संजय सोमवंशी, अरुण द्विवेदी,आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :