फिरोजाबाद :विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने विद्युत विभाग से नए आवेदन के लिए ऑनलाइन कर दिया है लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग उन्हें कनेक्शन नहीं दे रहा है

फिरोजाबाद : नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन न दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पान सहाय के ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने विद्युत विभाग से नए आवेदन के लिए ऑनलाइन कर दिया है लेकिन इसके बाद भी विद्युत विभाग उन्हें कनेक्शन नहीं दे रहा है

लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस खुलवाया जाम

कनेक्शन के लिए अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों ने आज जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कनेक्शन ना मिलने के कारण उनके वार्ड में पानी की विकराल समस्या खड़ी हो रही है।

Related Articles

Back to top button