फिरोजाबाद : लूट की योजना बनाते हुए चार लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और आला नकब बरामद

एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में 22 जून को वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुरातन स्कूल के समीप चेकिंग कर रहे थे।

फिरोजाबाद : जिले के थानां शिकोहाबाद में लूट की योजना बनाते हुए चार लुटेरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुरातन स्कूल को जाने वाले रोड पर भगवती कोल्ड स्टोर के समीप खाली प्लाट से घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक तमंचा और आला नकब बरामद कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में 22 जून को वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुरातन स्कूल के समीप चेकिंग कर रहे थे।

लुटेरों को ललकारा तो वे भागने लगे

तभी पुलिस को सूचना मिली की एक खाली प्लाट में कुछ लुटेरे घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। जानकारी होते ही थाना पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को ललकारा तो वे भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गये लुटेरों ने अपने नाम गीतम पुत्र नकछिद्दा, पवन पुत्र राम अवतार निवासी हिंदू नगर कोतवाली नगर एटा, सोनू पुत्र अमोल कुमार निवासी बुढ़रई रोड भरत रिसोर्ट के पास शिकोहाबाद और इमरान पुत्र अनवार निवासी शिव मंदिर नई बस्ती घिरोर बताया।

लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा

सीओ ने बताया कि पकड़े गये लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके पकड़े जाने के बाद से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सीओ ने लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व लुटेरों को पकड़ने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,उप निरीक्षक नितिन त्यागी, अंकित मलिक और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Back to top button