फिरोजाबाद : अज्ञात वाहन के रौदने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद शुक्रवार की नेशनल हाईवे पर एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा के मध्य ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन के रौंदने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई

फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद शुक्रवार की नेशनल हाईवे पर एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा के मध्य ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन के रौंदने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए।
जयकिशन 25 पुत्र गोरेलाल, नमन 23 पुत्र शिवकुमार निवासीगण बाँदा, नरेंद्र निवासी प्रतापगढ़ बाइक से बाँदा से नेशनल हाइवे 2 से दिल्ली जा रहे थे। बाइक एटा चौराहा व प्रतापपुर चौराहा ओवर ब्रिज पर पहुँची थी तभी बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात हुइ घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के रौंदने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। बाइक सवारो से मिले अभिलेखों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :