बदमाशो ने बैंक के फील्ड ऑफिसर की गोली मारकर की हत्या

फ़िरोज़ाबाद के गाव गाजीपुर के निकट अज्ञात बदमाशों ने HDFC बैंक के फील्ड ऑफिसर की गोली मारकर की हत्या

फ़िरोज़ाबाद के गांव गाजीपुर के निकट अज्ञात बदमाशों ने HDFC बैंक के फील्ड ऑफिसर की गोली मारकर की हत्या,मोके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।

वारदात है थाना बसई मोहमदपुर के गाव गाजीपुर के पास की ,जहा सोमवार की देरशाम को अज्ञात बदमाशों ने शुभम शर्मा युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ,वारदात के बाद बदमाश मोके से फरार हो गए ,बताया जाता है युवक शुभम HDFC बैंक फ़िरोज़ाबाद में फील्ड ऑफिसर के पद था ,जो अपनी बाइक से डियूटी खत्म करके घर के लिये जा रहा था ,इसी दौरान गाजीपुर ईँट भट्टा के पास घात लगाए बदमाशो ने गोली मारकर दी ,जिसको आगरा ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया ,घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ,घटना के पीछे की वजह साफ नही हो सकी है।

Related Articles

Back to top button