इतनी फीसदी यात्रियों के साथ उड़ान भर सकेंगे घरेलू विमान
कोरोना महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियां पहले की अपनी क्षमता के अधिकतम 60 फीसदी यात्रियों के साथ उड़ान भर सकती हैं।

कोरोना महामारी के चलते भारतीय विमानन कंपनियां पहले की अपनी क्षमता के अधिकतम 60 फीसदी यात्रियों के साथ उड़ान भर सकती हैं। इसकी पूरी जानकारी देते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह आदेश 24 फरवरी, 2021 तक प्रभावी रहेगा।आपको बता दे कि, इससे पहले मंत्रालय ने 2 सितंबर, 2020 को आदेश जारी कर विमानन कंपनियों को इसकी जानकारी दी थी।
वहीं मंत्रालय ने 29 अक्तूबर को अपने 2 सितंबर के आदेश को बताते हुए कहा था कि यह निर्णय 24 फरवरी, 2021 तक या फिर अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले 26 जून के आदेश में कहा गया था कि घरेलू विमानन कंपनियां अधिकतम 45 फीसदी यात्री क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी। लॉकडाउन के कारण दो महीने बंद रहने के बाद 25 मई से 33 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानें शुरू हैं।
ये भी पढ़े-लखनऊ : नहीं थम नहीं मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, अब सदस्यता रद्द करने के लिए याचिका
इससे पहले 26 जून के आदेश में कहा गया था कि घरेलू विमानन कंपनियां अधिकतम 45 फीसदी यात्री क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगी। फिलहाल लॉकडाउन के कारण दो महीने से बंद चल रही घरेलू उड़ान 25 मई से 33 फीसदी क्षमता के साथ शुरू कर दी जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :