साइबर क्राइम की कार्यशाला का DIG ने किया उद्घाटन, जिले में सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क पर मिलेगी राहत
आजमगढ़ के सभी थानों पर अब साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। अब शिकायत कर्ता को भटकना नहीं पड़ेगा

आजमगढ़ के सभी थानों पर अब साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। अब शिकायत कर्ता को भटकना नहीं पड़ेगा। पुलिस लाइन में सभी थानों में तैनात साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त कर्मियों की साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की। डीआईजी अखिलेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग व साइबर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी।
पी0पी0टी0 के माध्यम से होने वाले स्पैमिंग, फिसिंग, हैकिंग, साइबर बुलिंग, वित्तीय अपराध व फर्जी बैंक काल, बाल अश्लीलता, साफ्टवेयर पाइरेसी इत्यादी के बारे मे विधिवत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया गया कि साइबर क्राइम होने पर पीड़ित हेल्प लाइन नंबर 1930 पर या तो संबंधित थाने पर जा कर शिकायत दर्ज करा सकता है। आम जनता में साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/प्रशिक्षणाधीन तथा परिक्षेत्र के सभी थानो पर नियुक्त साइबर डेस्क के कर्मचारी, प्रतिसार निरीक्षक, साइबर थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :