Cyclone in Odisha: ओडिशा पर मंडराया खतरनाक तूफान का खतरा, जारी हुआ हाई अलर्ट

Cyclone in Odisha: एक मर्तबा फिर ओडिशा भयानक चक्रवाती तूफान की चपेट में है। बंगाल की खाड़ी से उठा ये खतरनाक तूफान अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। बंगाल की खाड़ी और अंडमान के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने विशेषज्ञों के मुताबिक, आठ मई तक चक्रवात बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा और उसके बाद इसकी गति 75 किमी/घंटा हो सकती है। इस पर मौसम विभाग की पैनी नजर है। इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम पर हो सकता है।

18 जिलों में आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

चक्रवाती तूफान (Cyclone in Odisha) के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 18 जनपदों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी की तरफ से कहा गया है कि अगले 48 घंटे में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ एहतियात के तौर पर ओडिशा के मलकानगिरी (Cyclone in Odisha) से मयूरभंज तक के 18 जनपदों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। एनडीआरएफ की 17 और ODRAF की 20 टीमों के साथ ही फायर ब्रिगेड की 175 टीमों को भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने तीन मई को ही तूफान की जताई थी आशंका

आपको बता दें कि बीते तीन मई को ही आईमडी ने यह बता दिया था कि इस हफ्ते के आखिर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर के चलते छह मई के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन सकता है और अगले 120 घंटों के दौरान एक बड़ा चक्रवात आने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button