Chardham Yatra 2022 : हफ्ते भर में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन-इतने श्रद्धालु अभी तक तोड़ चुके दम!
2 लाख से अधिक श्रद्धालु ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन किए हैं। जबकि यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है।

केदारनाथ : कोविड महामारी के कारण 2 साल बाद चारधाम श्रद्धालु के लिए पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में क्षमता से दोगुने से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, चारधाम यात्रा में इस बार दर्शन करने वाले श्रद्धालु का नया रिकॉर्ड बन सकता है। सात दिन के भीतर ही 2 लाख से अधिक श्रद्धालु ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन किए हैं। जबकि यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है।
इसे भी पढ़े-यूपी : जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट चले लाठी डंडे और हुई फायरिंग- युवक को लगी गोली !
जिससे श्रद्धालुओं को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बार यात्रा शुरू होने के 6 दिन के अंदर 20 श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा करते समय अचानक मौत हुई है।तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हुई। 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। यात्रा शुरू होते ही धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है।
सबसे अधिक केदारनाथ धाम का श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक चारधाम यात्रा में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया हैं। इसमें सबसे अधिक 77,656 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। जबकि गंगोत्री धाम में 49215, यमुनोत्री धाम में 46405 और बदरीनाथ धाम में 30773 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा पर आने के लिए 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है। जहां पर टोल फ्री नंबर 1364 (अन्य राज्यों से 01351364) के माध्यम से श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा व पंजीकरण की पूर्ण जानकारी दी जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :