अलीगढ़ : फंदे से लटककर महिला ने दी जान
अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र में स्थित गांव नादाबाजीदपुर निवासिनी राधा (35) के पति सुनील की दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र में स्थित गांव नादाबाजीदपुर निवासिनी राधा (35) के पति सुनील की दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके बाद से राधा कारखाने में काम करते अपने तीनों बच्चों कर्तव (11), काव्यान (8) एवं मनु (6) को पालन पोषण कर रही थी।
ये भी पढ़ें – शबनम को किया गया शिफ्ट बरेली जिला जेल, पढिए आखिर कौन हैं वायरल फोटो वाली दूसरी महिला
इसके अलावा सास विमला देवी की भी देख रेख करती थी। बताया गया कि मजदूरी करने के बाद भी घर का खर्च नहीं चल पा रहा था एवं कारखाने से भी काम बंद हो गया, जिसके चलते आर्थिक संकट पैदा हो गया।सोमवार रात्रि में उसने सास को दूध दिया और तीनों बच्चों के साथ कमरे में सो गयी। मंगलवार सुबह जब तीनों बेटे जागे और मां को जंगले के सहारे पड़ा देखा तो भी बच्चे कुछ नहीं समझ पाए और दरवाजा खोलकर बाहर गये और अपनी दादी और बुआ को बताया कि मम्मी बेसुध पड़ी है बोल नहीं रही है। बच्चों की बात सुनकर जब बुआ अंदर गयी और महिला के गले में फंदा देखा तो एकदम चीख निकल गई। चीख सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये अंदर देखा तो महिला की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा।
रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :