अलीगढ़ : कोल तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं का हंगामा

तहसील न्यायालय में वादियों के वाद नहीं सुने जाने से वादी अपना समय और पैसा खर्च करने के बाद भी परेशान होकर अपने घर लौटने को मजबूर है।

अलीगढ़ : तहसील कोल में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी, अधिवक्ताओं ने तहसील के सभी कार्यालयों में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के साथ कार्य रुकवाया, अधिवक्ता ने भ्रष्ट और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक धरना जारी रखने की दे रहे चेतावनी। तहसील कोल में पिछले काफी दिनों से एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा न्यायालय में अधिकारियों द्वारा वादकरियो के बाद ना सुनने,अधिवक्ताओं से भी दूरी बनाने, दफ्तरों में दरवाजा बंद कर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं के साथ मिलकर कार्य करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अधिवक्ताओं का धरना मंगलवार को भी जारी रहा।

तहसीलदार की कार्यशैली  बयां कर रही भ्रष्टाचार की गाथा

मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में व कार्यालयों में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कोल तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी ने बताया कि भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि एक मामले में कैविएट लगी होने के बाद भी तहसीलदार ने मोटी रकम लेकर एक्स पार्टी के आदेश कर दिए केविएट लगी होने पर उनको नहीं सुना गया जो तहसीलदार की कार्यशैली अपने आप में भ्रष्टाचार की गाथा बयां कर रही है, अधिवक्ताओं द्वारा दबाव डालने पर तहसीलदार ने अपना आदेश वापस लिया। तहसील न्यायालय में वादियों के वाद नहीं सुने जाने से वादी अपना समय और पैसा खर्च करने के बाद भी परेशान होकर अपने घर लौटने को मजबूर है।

भ्रष्ट अधिकारियों का तहसील से स्थानांतरण नहीं

तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है तहसीलदार सहित सभी अधिकारी दरवाजे बंद कर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं के साथ मिलकर कार्य करने में लगे हुए हैं। वहीं एसडीएम ने अधिवक्ताओं पर आरोप लगाए हैं कि अधिवक्ता अपने नाजायज कार्य कराने के लिए धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। तो एसडीएम सबूत के साथ हमें बताएं ।कि किस अधिवक्ता ने उनसे नाजायज काम करने का दबाव बनाया है। एसडीएम अपने ऊपर लगे आरोपों से खीजकर बुनियादी आरोप लगा रहे हैं। जब तक भ्रष्ट अधिकारियों का तहसील से स्थानांतरण नहीं होगा ।अधिवक्ता अपना धरना और कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

 

Related Articles

Back to top button