करहल में अखिलेश जीते, लेकिन किसने दिया उन्हें कड़ी टक्कर ?

60 हजार से अधिक वोटों से हराया. अखिलेश यादव को जहां लगभग 1 लाख 20 हजार वोट मिले, वहीं एसपी सिंह बघेल लगभग 57 हजार वोट पर सिमट गए।

करहल : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं।बीजेपी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। जल्द ही शपथ समारोह की तारीख भी सामने आ जाएगी। वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की अपनी करहल सीट तो जीत ली लेकिन सरकार में नहीं आ सके। अब अखिलेश यादव को यह तय करना है कि वे सांसद रहेंगे या फिर विधायक। वे फिर से दिल्ली के सदन में बैठेंगे या फिर यूपी विधानसभा में विपक्षी दल के नेता के तौर पर बैठना पसंद करेंगे। अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 60 हजार से अधिक वोटों से हराया. अखिलेश यादव को जहां लगभग 1 लाख 20 हजार वोट मिले, वहीं एसपी सिंह बघेल लगभग 57 हजार वोट पर सिमट गए।

इसे भी पढ़े-कृष्ण और राधा के दरबार में होली का त्योहार शुरु जाने कब खेली जाएगी लठमार होली ?

अखिलेश यादव विधायक बने रहेंगे या फिर इस्तीफा देंगे

मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है, ऐसे में इस बार वहां की 4 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी ने जीत हांसिल की है। समाजवादी पार्टी के लिए ये जोरदार झटका है। आप को बतादें की अखिलेश यादव इससे पहले कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े। वे पहली बार चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव सांसद बने रहेंगे या फिर करहल सीट विधायक बनने के बाद वहां से इस्तीफा देंगे।

Related Articles

Back to top button