रोजमर्रा के सामान में GST लगाए जाने को लेकर AAP के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन
राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रथम मोहम्मद जफर को सौंपा है जिसमें उन्होंने रोजमर्रा के सामान पर लगाई गई जीएसटी को हटाने की मांग की है

अलीगढ़ : थाना सिविल लाइन इलाके के जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर रोजमर्रा के सामान में GST लगाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई है। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की और सरकार का विरोध जताया है। इसी दौरान आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रथम मोहम्मद जफर को सौंपा है जिसमें उन्होंने रोजमर्रा के सामान पर लगाई गई जीएसटी को हटाने की मांग की है।
गूंगी बहरी है सरकार
बातचीत के दौरान AAP की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक प्रत्याशी मोनिका थापर ने कहा कि यह सरकार उद्योगपति और पूंजी पतियों की सरकार है। इस सरकार में महंगाई चरम पर है और उन्होंने सिर्फ उद्योगपति और पूंजी पतियों का फायदा किया है और आमजन आज मरने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि यह सरकार गूंगी बहरी है यही कारण है कि आज हाथों में प्लेट और चम्मच लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया है और रोजमर्रा के सामान से जीएसटी हटाए जाने की मांग की है। इसी दौरान कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही रोजमर्रा के सामान पर लगी जीएसटी नहीं हटाई जाती है तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जानकारी देते हुए एसीएम प्रथम मोहम्मद जफर ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक प्रदर्शन कलेक्ट्रेट पर किया गया था जिसमें उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन भी मुझे सौंपा है। ज्ञापन रोजमर्रा के सामान पर जीएसटी लगाने के विरोध में है जो कि जल्द ही महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :