Zawahiri Killed : 21 साल बाद 9/11 का बदला अमेरिकी सेना ने काबुल में घुसकर अल-जवाहिरी को ड्रोन मिसाइल से उड़ाया

जब पूरी तरह से अमेरिकी सेना को यह मालूम चल गया कि जवाहिरी मारा गया, तब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस के जरिए पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

Zawahiri Killed : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का दावा है कि उनकी सेना ने काबुल में घुसकर आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया है। ड्रोन स्ट्राइक के जरिए इस खतरनाक मिशन को अंजाम देने की बात कही जा रही है। अल-जवाहिरी की मौत की पुष्टि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की है। वहीं अयमान-अल-जवाहिरी के मारे जाने की तालिबान ने भी पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही उसने अमेरिका की ओर से काबुल में ड्रोन अटैक कर जवाहिरी को मार गिराने की निंदा भी की है।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस के जरिए पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दी

अमेरिकी सेना जवाहिरी के इंतजार में थे. जवाहिरी काबुल स्थित अपने घर की बालकनी में आया। जैसे ही वो बालकनी में दिखा, वैसे ही अमेरिकी सेना ने ड्रोन से अटैक कर दिया। इसके बाद 48 घंटे तक पूरी दुनिया से अमेरिका ने इस खबर को छिपाए रखा। इस दौरान अमेरिका पूरी तरह से पुष्टि कर लेना चाहता था कि उसका ये हमला सफल हुआ या नहीं। जब पूरी तरह से अमेरिकी सेना को यह मालूम चल गया कि जवाहिरी मारा गया, तब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस के जरिए पूरी दुनिया को इस ऑपरेशन की जानकारी दी।

2006 में पहली बार आई थी जवाहिरी के मारे जाने की न्यूज

जनवरी 2006 में अमेरिका ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए। इन हमलों में अल-जवाहिरी समेत अल-कायदा के कई आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया। हालांकि, हमले के बाद जवाहिरी की ओर से वीडियो जारी करके खुद के जिन्दा होने की बात कही गई। इस वीडियो में जवाहिरी ने उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को चिढ़ाते हुए कहा था, ‘बुश क्या आप जानते हैं मैं कहां हूं?’ उस वक्त जवाहिरी अल कायदा में ओसामा बिन लादेन के बाद नंबर दो था।

इस खास तकनीक से मारा गया जवाहिरी

दरअसल, ड्रोन हमले के लिए अमेरिका ने अपनी खतरनाक हेलफायर आर9एक्स मिसाइल का इस्तेमाल किया। यह मिसाइल अन्य मिसाइलों की तरह विस्फोट नहीं करती। बल्कि, इसके अंदर से चाकू जैसे ब्लेड्स निकलते हैं, जो टारगेट पर सटीक निशाना लगाते हैं। हेलफायर मशीन को काफी घातक और टारगेट पर सटीक निशाना बनाने के लिए ही पहचाना जाता है।

Related Articles

Back to top button